मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Tata Teleservices Maharashtra
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 अगस्त 2018 (00:52 IST)

कर्ज के बोझ से दबी दूरसंचार कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र 20,000 करोड़ रुपए का कर्ज जुटाएगी

कर्ज के बोझ से दबी दूरसंचार कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र 20,000 करोड़ रुपए का कर्ज जुटाएगी - Tata Teleservices Maharashtra
नई दिल्ली। कर्ज के बोझ से दबी दूरसंचार कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) को ऋण उत्पादों से 20,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त कोष जुटाने के लिए अपने निदेशक मंडल से मंजूरी मिल गई है।


टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की 10 अगस्त को हुई बैठक में 20,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त कोष जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
 
यह राशि प्रवर्तकों को प्रतिभूतियां या भुनाने योग्य तरजीही शेयर, गैरपरिवर्तनीय डिबेंचर या अंतर कॉर्पोरेट जमा या प्रवर्तकों या अन्य इकाइयों से कर्ज के रूप में जुटाई जाएगी। टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) की मूल कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज को दूरसंचार विभाग का करीब 10,000 करोड़ रुपए का बकाया चुकाना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बैटरी वाले वाहनों पर हरी नंबर प्लेट होगी, पंजीकरण संख्या पीले-सफेद रंग में दिखेगी