मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Stock market, Sensex, Nifty
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 अगस्त 2018 (11:24 IST)

निरंतर लिवाली से सेंसेक्स चढ़ा, निफ्टी 11400 अंक के पार

निरंतर लिवाली से सेंसेक्स चढ़ा, निफ्टी 11400 अंक के पार - Stock market, Sensex, Nifty
मुंबई। मजबूत एशियाई रुख के बीच विदेशी निवेशकों की निरंतर लिवाली से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 110 अंक चढ़ा, जबकि निफ्टी वापस 11,400 अंक के पार चला गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 110.06 अंक यानी 0.29 प्रतिशत बढ़कर 37,775.86 अंक पर पहुंच गया।


पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 26.09 अंक पर चढ़ा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 33.40 अंक यानी 0.29 प्रतिशत बढ़कर 11,422.85 अंक पर पहुंच गया। ब्रोकरों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में मजबूत रुख के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों की निरंतर लिवाली से घरेलू शेयर बाजार में तेजी दिखी।

प्राथमिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल 314.83 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध लिवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 319.90 करोड़ रुपए के शुद्ध बिकवाल रहे। एशियाई क्षेत्रों में, शुरुआती कारोबार में हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.24 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.04 प्रतिशत चढ़ा जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.30 प्रतिशत गिरा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस 2018 पर निबंध: आइए मनाएं आजादी का 72वां साल