शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. share market falls : sensex, nifty in red mark
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 सितम्बर 2022 (10:45 IST)

शुरुआती कारोबार में गिरे शेयर बाजार, सेंसेक्स 530 अंक टूटा

शुरुआती कारोबार में गिरे शेयर बाजार, सेंसेक्स 530 अंक टूटा - share market falls : sensex, nifty in red mark
मुंबई। शेयर बाजार में पिछले चार सत्रों से जारी तेजी बुधवार सुबह थम गई। बीएसई कर सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 530 अंक टूटकर 60,040.72 पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 151 अंक गिरकर 17,919 पर था। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत 21 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई। 
 
वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रूख और मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक द्वारा दरें बढ़ाने के संकेतों से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई और बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट हुई।
 
मुद्रास्फीति से निपटने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में बढ़ोतरी के अनुमानों के बीच एशियाई बाजार नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे, वहीं मंगलवार को अमेरिका और यूरोप के बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए।
 
पिछले कारोबारी सत्र में, मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 455.95 अंक यानी 0.76 प्रतिशत के उछाल के साथ 60,571.08 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 133.70 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,070.05 अंक पर बंद हुआ था। पिछले तीन कारोबारी सत्रों के दौरान सेंसेक्स में 1,540 अंक से अधिक और निफ्टी में 445 अंक का उछाल आया है।
ये भी पढ़ें
गोवा में कांग्रेस को लगेगा बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हो सकते हैं 8 MLA