• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex nifty creates new record
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 11 जुलाई 2017 (12:29 IST)

सेंसेक्स नई ऊंचाइयों पर, निफ्टी 9,800 अंक के पार

सेंसेक्स नई ऊंचाइयों पर, निफ्टी 9,800 अंक के पार - Sensex nifty creates new record
मुंबई। देश का प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 31,802 अंक पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी भी अपने नए उच्चतम स्तर 9,807 अंक पर पहुंच गया।
 
ब्रोकरों के अनुसार इसके पीछे अहम कारण नई विदेशी पूंजी का सतत प्रवाह होना और निवेशकों के बीच खरीदारी को लेकर सकारात्मक रूख होना है। इसके अलावा सोमवार को जारी किए जाने वाले महंगाई और औद्योगिक उत्पादन जैसे महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों के भी उत्साहवर्धन करने की उम्मीद है।
 
तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स आज लगातार दूसरे दिन चढ़ा। यह 86.39 अंक यानी 0.27% चढ़कर 31,802.03 अंक की सर्वकालिक नयी ऊंचाई पर खुला है।
 
पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 355.01 का उछाल देखा गया और यह रिकॉर्ड उच्च स्तर 31,715.64 अंक पर बंद हुआ था। दिन में कारोबार के समय यह 31,768.39 अंक के सर्वकालिक स्तर तक पहुंच गया था।
 
इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 35.70 अंक यानी 0.36% सुधरकर 9,806.75 अंक पर खुला है जो उसका अब तक का उच्च स्तर है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत 2026 तक होगा सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक