सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex, BSE, Nifty, Global Market,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 मार्च 2017 (17:34 IST)

सेंसेक्स नई ऊंचाई पर, निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड

सेंसेक्स नई ऊंचाई पर, निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड - Sensex, BSE, Nifty, Global Market,
मुंबई। निर्यात के मजबूत आंकड़े तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयान के बाद वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों से गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68.90 अंक चढ़कर पहली बार 9,100 अंक के पार 9,153.70 अंक पर पहुंच गया। बीएसई का सेंसेक्स भी 187.74 अंक की छलांग लगाकर 2 साल से ज्यादा के उच्चतम स्तर 29,585.85 अंक पर बंद हुआ। 
सरकार द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी में निर्यात 17.48 प्रतिशत बढ़ गया, इससे अर्थव्यवस्था में निवेशकों का विश्वास मजबूत हुआ है। अमेरिका में नीतिगत दरों पर 2 दिवसीय बैठक के बाद फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि जरूर की है, लेकिन साथ ही उसने भविष्य में 'धीरे-धीरे' दरें बढ़ाने की भी बात कही है। इससे सभी प्रमुख एशिया बाजारों में तेजी रही। यूरोपीय बाजार भी तेजी में खुले।
 
सेंसेक्स गत दिवस की मामूली गिरावट से उबरता हुआ गुरुवार को शुरू से ही बढ़त में रहा। यह 84.72 अंक चढ़कर 29,482.83 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का निचला स्तर रहा। चौतरफा लिवाली के बीच कारोबार के दौरान 28,614.79 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस की तुलना में 0.67 प्रतिशत यानी 187.74 की छलांग लगाकर 29,585.85 अंक पर बंद हुआ। यह 3 मार्च 2015 के बाद का इसका उच्चतम बंद भाव है।
 
निफ्टी का ग्राफ भी काफी हद तक सेंसेक्स की तरह ही रहा। यह 44.85 अंक की तेजी में 9,129.65 अंक पर खुला और 9,128.55 अंक के दिवस के निचले तथा 9,158.45 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह बुधवार की तुलना में 0.76 फीसदी यानी 68.90 अंक ऊपर 9,153.70 अंक पर बंद हुआ। यह निफ्टी का अब तक का उच्चतम स्तर है। 
 
मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास बड़ी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा रहा। बीएसई का मिडकैप 1.55 प्रतिशत चढ़कर 13,912.35 अंक पर तथा स्मॉलकैप 1.07 प्रतिशत की मजबूती के साथ 14,006.40 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 3,011 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,793 हरे निशान में तथा 1,033 लाल निशान में बंद हुए जबकि 185 के शेयरों के भाव उतार-चढ़ाव से होते हुए अंतत: अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सोना-चांदी एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर