शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex BSE
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 जनवरी 2017 (17:56 IST)

दो महीने बाद सेंसेक्स 27 हजारी, निफ्टी भी 8,300 अंक के पार

दो महीने बाद सेंसेक्स 27 हजारी, निफ्टी भी 8,300 अंक के पार - Sensex BSE
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बावजूद स्थानीय बाजार में बजट को लेकर निवेशकों की सकारात्मक धारणा और धातु, बेसिक मटिरियल्स, बैंक और वित्त समूहों में हुई लिवाली से बीएसई का सेंसेक्स बुधवार को 240.85 अंक की मजबूती के साथ 2 महीने बाद 27,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 27,140.41 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 92.05 अंक की तेजी के साथ 8,300 अंक के पार 8,380.65 अंक पर बंद हुआ।
घरेलू निवेशकों को उम्मीद है कि 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में नोटबंदी के कारण नकदी की किल्लत से गिरावट में रहने वाली कंपनियों को सरकार कुछ छूट दे सकती है। इससे बाजार में सकारात्मक धारणा रही, हालांकि वैश्विक बाजार में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और भारत उनकी तुलना में काफी पीछे है। 
 
बाजार में बुधवार को भी चौतरफा लिवाली का जोर रहा जिससे घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ। बीएसई के 20 में से मात्र एक समूह तथा सेंसेक्स की 30 में से मात्र 7 कंपनियों में गिरावट देखी गई। निफ्टी की 51 में से 42 कंपनियों में लिवाली तथा 9 में बिकवाली का जोर रहा।
 
सेंसेक्स ने 78.88 अंक की बढ़त के साथ 26,978.44 अंक पर मजबूत शुरुआत की और यही दिवस का निचला स्तर भी रहा। इसके बाद पूरे कारोबार के दौरान सेंसेक्स हरे निशान में रहा और एक समय 27,174.87 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक भी गया। कारोबार समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 0.90 प्रतिशत यानी 240.85 अंक की तेजी के साथ 27,140.41 अंक पर बंद हुआ।
 
दिग्गज कंपनियों के साथ ही मझौली और छोटी कंपनियों में बुधवार को भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 1.37 फीसदी यानी 170.02 अंक चढ़कर 12,618.58 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.98 प्रतिशत यानी 123.40 अंक की तेजी के साथ 12,706.75 अंक पर बंद हुआ। यह 10 नवंबर 2016 के बाद का इसका उच्चतम बंद स्तर है। 
 
निफ्टी का ग्राफ भी बीएसई की तरह ही रहा। यह 39.20 अंक की मजबूती के साथ 8,300 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 8,327.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 8,389.00 अंक के दिवस के उच्चतम तथा 8,322.25 अंक के निचले स्तर से होता हुआ अंतत: गत दिवस की तुलना में 1.11 प्रतिशत यानी 92.05 अंक चढ़कर 8,380.65 अंक पर बंद हुआ। यह निफ्टी का भी गत 10 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर रहा। 
 
बीएसई में कुल 2,970 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,735 के शेयर बढ़त में तथा 1,075 के गिरावट में बंद हुए जबकि 160 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दूसरे दिन भी बढ़ी सोने-चांदी में चमक