• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex Bombay Stock Market
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 अगस्त 2017 (17:05 IST)

सेंसेक्स में उछाल, 28 अंक चढ़ा

सेंसेक्स में उछाल, 28 अंक चढ़ा - Sensex Bombay Stock Market
मुंबई। बंबई शेयर बाजार में सतर्कता भरे कारोबार में लगातार तीसरे दिन बढ़त दर्ज हुई। घरेलू निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 28 अंक चढ़ गया। एशियाई बाजारों के मिलेजुले रुख तथा वॉल स्ट्रीट में कल दर्ज हुई गिरावट के बावजूद यहां बाजार में मामूली बढ़ोतरी दर्ज हुई।
 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 28.05 अंक या 0.09 प्रतिशत के लाभ से 31,596.06 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 31,678.19 से 31,546.05 अंक के दायरे में रहा। पिछले दो दिन में सेंसेक्स 309.16 अंक चढ़ा था।
 
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 4.55 अंक या 0.05 प्रतिशत की बढ़त से 9,857.05 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 9,881.50 से 9,848.85 अंक के दायरे में रहा। इन्फोसिस के शेयरों में आज भी तेजी दर्ज हुई और यह 2 प्रतिशत चढ़कर 912.50 रुपए पर पहुंच गया।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
राजीव बंसल ने संभाला एयर इंडिया सीएमडी का कार्यभार