मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Rajiv Bansal, Air India CMD
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 अगस्त 2017 (17:17 IST)

राजीव बंसल ने संभाला एयर इंडिया सीएमडी का कार्यभार

राजीव बंसल ने संभाला एयर इंडिया सीएमडी का कार्यभार - Rajiv Bansal, Air India CMD
नई दिल्ली। राजीव बंसल ने सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का कार्यभार संभाल लिया है। उनकी नियुक्ति तीन महीने या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) के लिए की गई है।  
 
एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी को एके मित्तल के स्थान पर रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के मद्देनजर बंसल को यह कार्यभार सौंपा गया है। बंसल 1988 बैच के नगालैंड कैडर के प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। उनकी नियुक्ति तीन महीने या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) के लिए की गई है। 
 
एयर इंडिया ने यहां जारी बयान में कहा कि बसंल से पहले भी नागर विमानन मंत्रालय में निदेशक रह चुके हैं और उन्हें विमानन क्षेत्र में कार्य करने का बेहतर अनुभव है। वे नेशनल एविएशन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसीआईएल) के निदेशक मंडल में भी रहे चुके हैं। वे एयर इंडिया की इकाई अलायंस एयर के निदेशक मंडल में भी रह चुके हैं। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
जियो के सबसे सस्ते मोबाइल की बुकिंग शुरू