बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Mumbai Stock Exchange Latest Prices for 4th March 2025
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 4 मार्च 2025 (17:31 IST)

Share Market : Sensex 73000 के नीचे फिसला, Nifty में भी लगातार 10वें दिन गिरावट

Mumbai Stock Exchange
Share bazaar News: मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और यह 96 अंक की गिरावट के साथ 73,000 के नीचे बंद हुआ। शुल्क युद्ध को लेकर चिंता गहराने और विदेशी संस्थागत निवेशकों (global stock markets) की लगातार पूंजी निकासी के बीच वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। निफ्टी (Nifty) में भी लगातार 10वें दिन गिरावट रही। 
 
बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 96.01 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,989.93 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 452.4 अंक तक लुढ़क गया था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 नुकसान में जबकि 12 लाभ में रहे।ALSO READ: Sensex Opening: मंगलवार को भी शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी का गिरना जारी
 
निफ्टी में भी लगातार 10वें दिन गिरावट रही : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के मानक सूचकांक निफ्टी में लगातार 10वें दिन गिरावट रही और यह 36.65 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,082.65 अंक पर बंद हुआ। सूचकांक 22,000 के नीचे 21,974.45 अंक पर खुला लेकिन बाद में कुछ नुकसान की भरपाई कर लिया।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, सन फार्मास्यूटिकल्स, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी इंडिया, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी ओर लाभ में रहने वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, जोमैटो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अदाणी पोर्ट्स, पॉवर ग्रिड, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।ALSO READ: शेयर मार्केट को लेकर राहुल गांधी की भविष्यवाणी सच हुई, वायरल हुए पुराने वीडियो
 
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू बाजार आज के निचले स्तर से ऊपर आने में सफल रहा लेकिन वैश्विक व्यापार तनाव बढ़ने से संबंधित प्रतिकूल वैश्विक संकेतों के कारण यह गिरावट के साथ बंद हुआ। रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों से धारणा पर असर पड़ रहा है, लेकिन चुनिंदा लिवाली गिरावट को थामने का काम कर रही है।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक लाभ में रहा। यूरोप के बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार सोमवार को नुकसान में रहे थे। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70.64 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।ALSO READ: शेयर बाजार में निवेशकों के लिए बुरा सपना रहा फरवरी, कैसा रहेगा मार्च?
 
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 4,788.29 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 4,788.29 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 112.16 अंक टूटा था जबकि एनएसई निफ्टी में मामूली 5.40 अंक की गिरावट रही थी।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
SEBI की पूर्व प्रमुख माधबी पुरी बुच पर नहीं दर्ज होगी FIR, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी 4 हफ्ते की राहत