Share Market Today: बैंक और आईटी शेयरों में मुनाफावसूली से Sensex 625 अंक टूटा, Nifty में भी 175 अंक की गिरावट
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स उतार-चढ़ावभरे कारोबार में 624.82 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,551.63 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1,054.75 अंक तक लुढ़क गया था
Share Market: शेयर बाजार (Share Market) में पिछले 2 दिनों से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 624.82 अंक टूट गया, वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 175 अंक के नुकसान में रहा। बैंक, आईटी तथा वाहन (bank, IT and auto) शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स उतार-चढ़ावभरे कारोबार में 624.82 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,551.63 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1,054.75 अंक तक लुढ़क गया था।
50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 174.95 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,826.20 अंक पर बंद हुआ। सूचकांक में कारोबार के पहले चरण में तेज घट-बढ़ हुई। लेकिन बाद में प्रमुख कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से यह नुकसान में रहा। इससे पहले पिछले 2 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स और निफ्टी लगभग 1.5 प्रतिशत चढ़े थे। विश्लेषकों ने कहा कि बुधवार को अप्रैल महीने के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े और शुक्रवार को मार्च तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े जारी होने हैं। इन महत्वपूर्ण आंकड़ों से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।
ALSO READ: 3 दिन घटा तो 2 दिन हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, क्या है अस्थिरता की वजह?
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट में सबसे अधिक 2.21 प्रतिशत और आईटीसी में 2.01 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, ऐक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) के शेयर भी नुकसान में रहे। दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, नेस्ले और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ में रहे।
घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव रहा और 2 दिन की तेजी थम गई : जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव रहा और 2 दिन की तेजी थम गई। इसका कारण यह है कि निवेशकों ने मूल्यांकन संबंधी चिंताओं और एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के कारण मुनाफावसूली का विकल्प चुना। नायर ने कहा कि चौथी तिमाही के उम्मीद से बेहतर वित्तीय परिणाम और मूल्यांकन में नरमी के कारण मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में अपेक्षाकृत मजबूती रही।
ALSO READ: Share bazaar: रिलायंस और एचडीएफसी शेयरों में बिकवाली से Sensex 873 और Nifty 262 अंक लुढ़का
छोटी कंपनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.19 प्रतिशत के लाभ में रहा जबकि मझोली कंपनियों से संबंधित मिडकैप में 0.18 प्रतिशत की तेजी रही। रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि हम इस समय मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच तेजड़ियों और मंदड़ियों में खींचतान देख रहे हैं। हालांकि अच्छे मानसून और मजबूत वृहद आर्थिक आंकड़ों जैसे अनुकूल घरेलू कारक सकारात्मक माहौल बनाए रखने में मदद कर रहे हैं।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 136 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे : शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 135.98 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड ( (Brent Crude) ) 0.51 प्रतिशत बढ़कर 65.07 डॉलर (Dollar) प्रति बैरल पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 455.37 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी 148 अंक के लाभ में रहा था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta