तीसरे दिन लुढ़का बाजार
मुंबई। लगभग पूरे दिन हरे निशान में रहने के बीच जर्मनी के प्रमुख डॉयश बैंक और फॉक्सवैगन कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट के दबाव में बैंकिंग और ऑटो क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में आखिरी घंटे में हुई बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स 0.25 प्रतिशत यानी 70.58 अंक गिरकर 28,223.70 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.19 प्रतिशत अर्थात् 16.65 अंक लुढ़ककर 8,706.40 अंक पर रहा। यह दोनों का 29 अगस्त के बाद का निचला स्तर है।
लगभग सभी प्रमुख एशियाई बाजार आज हरे निशान में रहे। इससे घरेलू बाजार भी तेजी में खुले। सेंसेक्स 78.74 अंक की बढ़त के साथ 28,373.02 अंक पर खुला और कुछ देर बाद 28,432.74 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसकी तेजी में घटबढ़ होती रही, लेकिन दोपहर बाद ढाई बजे तक यह लगातार हरे निशान में बना रहा।
यूरोप में बाजार खुलने के बाद वहां जर्मनी के डॉयश बैंक के शेयर तीन प्रतिशत लुढ़क कर रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गए। सोमवार को भी इसमें 7.5 प्रतिशत की गिरावट रही थी। बैंक ने बयान दिया था कि अमेरिका द्वारा लगाए गए जुर्माने की भरपाई में वह खुद सक्षम है तथा उसे जर्मनी की सरकार की मदद नहीं चाहिए।
इसके बाद से इसके शेयर रसातल में उतरते जा रहे हैं। इसके अलावा, जर्मनी की ही प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन के शेयरों में मंगलवार को चार प्रतिशत की गिरावट रही। यूरोपीय शेयर बाजार हरे निशान में खुलने के तुरंत बाद औसतन आधा फीसदी लुढ़क गए। यूरोपीय बाजारों के बैंकिंग समूह में एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
इससे भारत में भी बैंकिंग तथा ऑटो कंपनियों के शेयरों में बिकवाली शुरू हो गई तथा आखिरी कारोबारी घंटे में बाजार लाल निशान में आ गया। सेंसेक्स 28,179.34 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद गत दिवस की तुलना में 70.58 अंक लुढ़ककर 28,223.70 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)