सोना-चांदी एक सप्ताह के निचले स्तर पर
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में गिरावट तथा डॉलर के मुकाबले रुपए में आई मजबूती से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 70 रुपए फिसलकर एक सप्ताह के निचले स्तर 31,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 300 रुपए लुढ़ककर एक सप्ताह के न्यूनतम स्तर 46,050 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
लंदन में सोना हाजिर 2.45 डॉलर टूटकर 1,335.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा पांच डॉलर की गिरावट के साथ 1,339.1 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि शेयर बाजारों में लौटी तेजी से सोने पर दबाव आया है। निवेशकों का मानना है कि सोमवार को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव बहस में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बना ली है। इसलिए वे शेयर बाजार में जोखिम लेने के लिए तैयार हैं।
इससे शेयरों में तेजी तथा पीली धातु में नरमी आई है। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.05 डॉलर चढ़कर 19.43 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (वार्ता)