शेयर बाजार में बहार, तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों में रही तेजी
मुंबई। अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर तेल एवं गैस, वित्त और बैंकिंग समूह में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 416.27 अंक की बढ़त के साथ 35,322.38 अंक पर पहुंच गया। एनएसई का निफ्टी भी 121.80 अंक की छलांग लगाकर 10,736.15 अंक पर बंद हुआ।
विश्लेषकों के मुताबिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 7.5 प्रतिशत के ऊपर रहने के अनुमान से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। इसके अलावा अमेरिका के तेल भंडार में बढ़ोतरी होने की खबरों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। कच्चे तेल की कीमतों में रही गिरावट का सकारात्मक असर शेयर बाजार पर दिखा।
तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी के शुद्ध लाभ में 36.3 प्रतिशत की तेजी का असर भी शेयर बाजार पर दिखा। कंपनी ने इस वर्ष मार्च में समाप्त तिमाही में 5,915 करोड़ रुपए का लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 4,340 करोड़ रुपए की तुलना में 36.3 प्रतिशत अधिक है। चीन के विनिर्माण क्षेत्र में रही तेजी की खबरों से एशियाई बाजारों में बढ़त देखी गई।
एशियाई बाजारों के साथ सेंसेक्स की शुरुआत भी मजबूत रही और यह 35,083.81 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 34,926.08 अंक के निचले स्तर और 35,416.03 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ 35,322.38 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 19 कंपनियां तेजी में और 11 गिरावट में रहीं।
निफ्टी भी तेजी के साथ 10,670.10 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,763.80 अंक के उच्चतम और 10,620.40 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 1.15 प्रतिशत की तेजी में 10,736.15 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 34 कंपनियां तेजी में और 16 गिरावट में रहीं।
दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली रही। बीएसई का मिडकैप 0.24 प्रतिशत यानी 38.93 अंक की गिरावट में 16,013.81 अंक पर और स्मॉलकैप 0.57 प्रतिशत यानी 98.27 अंक लुढ़ककर 17,249.45 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,788 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,653 में तेजी और 997 में गिरावट रही जबकि 138 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)