शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Winter Olympic Games, Pyongchang
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018 (23:27 IST)

शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन में दिखी कोरियाई एकता की झलक

शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन में दिखी कोरियाई एकता की झलक - Winter Olympic Games, Pyongchang
प्योंगयोंग (दक्षिण कोरिया)। शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में आज यहां दोनों कोरियाई देशों के  खिलाड़ियों और अधिकारियों ने एक साथ मार्च किया। इस दौरान दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए-इन ने उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की बहन किम यो-जोंग से हाथ मिलाया, जो ऐतिहासिक पल था।


शून्य से कम तापमान में हुए इस रंगारंग कार्यक्रम में दक्षिण और उत्तर कोरिया के खिलाड़ी और अधिकारी नीले  और सफेद रंग के एकीकृत झंडे के साथ मैदान में पहुंचे तो दर्शकों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। कोरियाई  युद्ध के बाद किम यो-जोंग दक्षिण कोरिया जाने वाली अपने परिवार की पहली सदस्य हैं।

इससे पहले दोनों कोरियाई देशों ने 2006 में तुरिन में शीतकालीन ओलंपिक में एक साथ मार्च किया था। उन्होंने प्रतीकात्मक तौर पर 2000 और 2004 में क्रमश: सिडनी और एथेंस ओलंपिक में भी ऐसा किया था।

फिगर स्केटिंग की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता दक्षिण कोरिया की किम यू-ना ने मशाल से ओलंपिक ज्योति प्रज्वलित की। उन्हें यह मशाल कोरिया की एकीकृत आईस हाकी टीम के दो खिलाड़ियों ने थमाया, जिसमें दोनों देशों की एक-एक खिलाड़ी शामिल थे। 

प्योंगयोंग में 9 से 25 फरवरी तक चलने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों के दौरान स्कीइंग, स्केटिंग, ल्यूज, स्की जंपिंग, आइस हॉकी, स्नो बोर्डिंग जैसे 15 विभिन्न खेलों की 102 प्रतिस्पर्धाएं होंगी। इनमें भारत सहित दुनियाभर से 90 देश हिस्सा ले रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले ओलंपिक टॉर्च रिले में हिस्सा लिया। बाक ने रिले के अंतिम दिन टॉर्च थामी। बाक ने प्योंगयोंग की ओलंपिक आयोजन समिति के प्रमुख ली ही बिम से ओलंपिक टॉर्च ग्रहण की और इसे 200 मीटर तक लेकर दौड़े।

इस अवसर पर बाक ने कहा, मैं सातवीं बार टॉर्च रिले में भाग ले रहा हूं, लेकिन हर बार ऐसा लगता है कि यह पहली बार है। मेरे लिए यह एक बहुत खास और भावुक क्षण है।'  शीतकालीन ओलंपिक खेलों को आयोजित करने वाला प्योंगयोंग शहर वर्ष 1994 में नोर्वे खेलों के बाद सबसे ठंडा शहर है। खेलों के दौरान यहां का तापमान माइनस 11 डिग्री सेल्यियस के करीब रहने का अनुमान है।

ल्यूज एथलीट शिवा केशवन तथा क्रॉस कंट्री स्कायर जगदीश सिंह ने इन खेलों में हाथों में तिरंगा लेकर भारत का प्रतिनिधित्व किया। विंटर ओलंपियन केशवन ने 1998 में जापान के नागानो में पदार्पण किया था।

भारत में लोकप्रिय जियो टीवी एप को आईओसी की ओर से शीतकालीन ओलंपिक खेलों के डिजीटल प्रसारण अधिकार दिए गए हैं। जियो टीवी आईओसी के साथ मिलकर भारत में मोबाइल एप पर इन खेलों का सीधा प्रसारण करेगा।
ये भी पढ़ें
सेरेना विलियम्स फिर वापसी के लिए तैयार