सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Serena Williams
Written By
Last Modified: एशेविल , शनिवार, 10 फ़रवरी 2018 (13:46 IST)

सेरेना विलियम्स फिर वापसी के लिए तैयार

सेरेना विलियम्स फिर वापसी के लिए तैयार - Serena Williams
एशेविल। सेरेना विलियम्स ने पेशेवर टेनिस से अलग रहने के दौरान अपने उतार-चढ़ाव का जिक्र करते हुए कहा कि अब वे फिर से टेनिस कोर्ट पर दबदबा कायम करने के लिए तैयार  हैं।
 
एशेविल में फेड कप में अपनी वापसी से पूर्व 36 वर्षीय सेरेना ने कहा कि सितंबर में बेटी एलेक्सिस ओलंपिया के जन्म के बाद उन्हें नए दृष्टिकोण के साथ खेलने का लाभ मिलेगा।
 
विलियम्स ने शुक्रवार को कहा कि मुझे अभ्यास के दौरान काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा, हालांकि उन्होंने कहा कि उनके लिए अच्छी चीज है कि उन्हें कुछ साबित नहीं करना। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कोहली के साथ मेरी दोस्ती राजनीतिक स्थिति की मोहताज नहीं : अफरीदी