• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay stock exchange
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (18:47 IST)

सेंसेक्स 583 अंक उछला, बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी

सेंसेक्स 583 अंक उछला, बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी - Bombay stock exchange
मुंबई। स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स में 582.87 अंक का उछाल आया। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और वित्तीय शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही। वहीं दूसरी ओर निफ्टी के 37 शेयर लाभ में, जबकि 13 नुकसान में रहे।

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से एक दिन पहले तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 582.87 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,689.31 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और कारोबार के दौरान एक समय 59,747.12 अंक तक चढ़ गया था।

सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 21 लाभ में और 9 नुकसान में रहे। पचास शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 159 अंक यानी 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,500 के ऊपर 17,557.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 37 शेयर लाभ में जबकि 13 नुकसान में रहे।

सेंसेक्स के शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो सबसे ज्यादा 3.96 प्रतिशत चढ़ा। कंपनी के पश्चिम एशिया में बड़ी परियोजना हासिल करने की घोषणा से कंपनी का शेयर चढ़ा। इसके अलावा एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, आईटीसी, एचयूएल, टाइटन, टीसीएस, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और टाटा स्टील प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा 1.26 प्रतिशत नीचे आया। महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, एसबीआई और मारुति सुजुकी भी नुकसान में रहे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू बाजार में मजबूती दिख रही है।

दुनिया के अन्य प्रमुख बाजारों में कमजोर रुख का इस पर असर नहीं पड़ा। मुख्य रूप से बैंकों और एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) के मजबूत तिमाही आंकड़ों और अप्रत्याशित लाभ कर में कटौती से बाजार में तेजी आई।

उन्होंने कहा कि आरबीआई नीतिगत दर में वृद्धि पर रोक लगाने से पहले गुरुवार को मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की और बढ़ोतरी कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह बाजार के लिए सकारात्मक होगा।वैश्विक बाजारों में जापान के निक्की में गिरावट जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में तेजी रही। हांगकांग और शंघाई में अवकाश के कारण बाजार बंद रहे।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में जर्मनी के डीएक्स और फ्रांस के सीएससी 40 में गिरावट रही, जबकि ब्रिटेन के एफटीएसई-100 में मामूली बढ़त रही। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने 321.93 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
औरंगाबाद नाम परिवर्तन मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, न्यायालय ने खारिज की याचिका