गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 मई 2019 (17:32 IST)

तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के - Bombay Stock Exchange
मुंबई। अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच धातु, ऑटो एवं बैंकिंग समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार की 3 दिन की तेजी पर बुधवार को ब्रेक लग गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 247.68 अंक की गिरावट के साथ 39,502.05 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 67.65 अंक की गिरावट के साथ 11,861.10 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
 
एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और भारतीय स्टेट बैंक में हुई बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स गिरावट में 39,714.27 अंक पर खुला। बाजार में अंतिम पहर में हुई तेज बिकवाली हुई। कारोबार के दौरान यह 39,767.93 अंक के दिवस के उच्चतम और 39,420.50 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.62 प्रतिशत गिरकर 39,502.05 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 9 कंपनियां हरे निशान और 23 लाल निशान में रहीं।
 
निफ्टी भी गिरावट के साथ 11,905.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 11,931.90 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,836.80 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,861.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 14 कंपनियां बढ़त में और 35 गिरावट में रहीं जबकि एक कंपनी के शेयरों के दाम अपरिवर्तित रहे।
 
दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.83 प्रतिशत यानी 125.76 अंक की गिरावट में 15,001.67 अंक पर और स्मॉलकैप 0.57 प्रतिशत यानी 85.74 अंक की गिरावट में 14,934.25 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,724 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,061 में तेजी और 1,503 में गिरावट रही जबकि 160 कंपनियों के शेयरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
 
विदेशी बाजारों में गिरावट का माहौल रहा। विश्लेषकों के मुताबिक अमेरका और चीन के बीच जारी तनातनी के रण निवेशकों को वैश्विक आर्थिक विकास की गति सुस्त पड़ने की आशंका सताने लगी है। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 1.21,दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.25 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.57 प्रतिशत की गिरावट में जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 1.45 और जर्मनी का डैक्स 1.39 प्रतिशत की गिरावट में रहा। बीएसई के 20 समूहों में 3 में तेजी और 17 में गिरावट रही।
 
पीएसयू में 1.44, बेसिक मैटेरियल्स में 1.37, सीडीजीएस में 0.73, ऊर्जा में 0.97, एफएमसीजी में 0.17, वित्त में 0.79, स्वास्थ्य में 0.44, इंडस्ट्रियल्स में 1.21, दूरसंचार में 1.01, यूटिलिटीज में 0.63, ऑटो में 1.54, बैंकिंग में 1.16, पूंजीगत वस्तु में 1.07, धातु में 1.97, तेल एवं गैस में 0.94, बिजली में 1.13 और रिएल्टी में 0.36 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके अलावा टेक में 0.32, सीडी में 0.04 और आईटी में 0.60 प्रतिशत की तेजी रही। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में नौ कंपनियों के शेयरों में लिवाली और 21 में बिकवाली का जोर रहा।
 
सन फार्मा के शेयरों में 2.41, टीसीएस में 1.78, एचसीएल टेक में 1.17, पावर ग्रिड में 0.48, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 0.27, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.25, कोल इंडिया में 0.12, इंफोसिस में 0.10 और कोटक बैंक में 0.07 प्रतिशत की तेजी रही।
 
इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक में 3.29, टाटा स्टील में 2.76, आईसीआईसीआई बैंक में 2.67, टाटा मोटर्स में 2.46, मारुति में 2.33, ओएनजीसी में 2.03, बजाज ऑटो में 2.00, वेदांता में 1.95, भारती एयरटेल में 1.92, एनटीपीसी में 1.43, एलएंडटी में 1.35, रिलायंस में 0.96, हीरो मोटोकॉर्प में 0.91, एक्सिस बैंक में 0.70, यस बैंक में 0.59, एशियन पेंट्स में 0.51, इंडसइंड बैंक में 0.41, एचडीएफसी में 0.35, आईटीसी में 0.22, बजाज फाइनेंस में 0.06 और एचडीएफसी बैंक में 0.02 प्रतिशत की गिरावट रही।
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद TMC में मची भगदड़, नेता थाम रहे हैं BJP का हाथ