बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 मई 2019 (17:49 IST)

लिवाली के दम पर रिकॉर्ड स्‍तर पर रहे सेंसेक्‍स और निफ्टी

लिवाली के दम पर रिकॉर्ड स्‍तर पर रहे सेंसेक्‍स और निफ्टी - Bombay Stock Exchange
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच येस बैंक, कोल इंडिया और इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 66.44 अंक की बढ़त के साथ अब तक के रिकॉर्ड स्तर 39,749.73 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.00 अंक की मामूली तेजी के साथ 11,928.75 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर सेंसेक्स बढ़त में 39,765.64 अंक पर खुला। बाजार में दिनभर उठापटक का माहौल रहा और अंतिम पहर में हुई लिवाली से यह बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। कारोबार के दौरान यह 39,828.65 अंक के दिवस के उच्चतम और 39,498.65 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.17 प्रतिशत चढ़कर 39,749.73 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 में से 13 कंपनियां हरे निशान में और 17 लाल निशान में रहीं। निफ्टी भी बढ़त के साथ 11,958.35 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 11,958.35 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,864.90 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,928.75 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी की 50 में से 21 कंपनियां बढ़त में और 29 गिरावट में रहीं। दिग्गज कंपनियों की तरह निवेशकों का रुझान छोटी और मझोली कंपनियों में भी रहा। बीएसई का मिडकैप 0.09 प्रतिशत यानी 13.48 अंक की तेजी में 15,127.43 अंक पर और स्मॉलकैप 0.41 प्रतिशत यानी 60.82 अंक की बढ़त में 15,019.99 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,761 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,438 में तेजी और 1,169 में गिरावट रही जबकि 154 कंपनियों के शेयरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।