गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 मई 2019 (16:50 IST)

राजग का शानदार प्रदर्शन, सेंसेक्स और निफ्टी ने रचा इतिहास

राजग का शानदार प्रदर्शन, सेंसेक्स और निफ्टी ने रचा इतिहास - Bombay Stock Exchange
मुंबई। लोकसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के शानदार प्रदर्शन के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स को रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद सटोरियों की ओर से लाभ काटने के लिए चली बिकवाली से चलते अंत में यह 299 अंक के नुकसान से बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 40000 अंक के स्तर को पार कर गया था। वहीं निफ्टी ने भी पहली बार 12,000 अंक के स्तर को लांघा था। हालांकि कारोबार के अंतिम दौर में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से बाजार नुकसान के साथ बंद हुआ।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 298.82 अंक या 0.76 प्रतिशत के नुकसान से 38,811.39 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 80.85 अंक या 0.69 प्रतिशत के नुकसान से 11,657.05 अंक पर बंद हुआ।

उल्लेखनीय है कि सत्रहवीं लोकसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल बड़ी जीत की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक 5.23 प्रतिशत चढ़ गया। हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, यस बैंक, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, कोटक बैंक और भारती एयरटेल के शेयर 1.56 प्रतिशत तक चढ़ गए।

वहीं वेदांता, आईटीसी, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, सनफार्मा, टाटा स्टील, टीसीएस, ओएनजीसी और इन्फोसिस में 5.53 प्रतिशत तक का नुकसान रहा। देश के ज्यादातर हिस्सों में जोरदार मोदी लहर के बीच भाजपा की अगुवाई वाला राजग शानदार जीत की ओर बढ़ रहा है।

सेंट्रम वेल्थ मैनेजमेंट के प्रमुख (इक्विटी एडवाइजरी) देवांग मेहता ने कहा कि चुनाव नतीजे एक्जिट पोल के अनुरूप आते देख शुरुआत में बाजार में जोरदार उत्साह दिखाई दिया। हालांकि बाद में निवेशकों ने जमकर मुनाफा काटा।

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में दोपहर के कारोबार में रुपया 37 पैसे के नुकसान से 70.04 रुपए प्रति डॉलर पर चल रहा था। वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख था। यूरोपीय बाजार भी नुकसान में चल रहे थे।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी मीडिया में मोदी चल रहा है, मचा हुआ है हड़कंप