• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 मई 2019 (10:54 IST)

चुनाव परिणाम से एक दिन पहले फिर चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी

चुनाव परिणाम से एक दिन पहले फिर चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी - Bombay Stock Exchange
मुंबई। आम चुनावों के नतीजों से पहले तेल एवं गैस, बैंकिंग और आईटी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 153 अंक चढ़ा। 
 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 153.10 अंक यानी 0.39 प्रतिशत बढ़कर 39,122.10 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 35.90 अंक यानी 0.31 प्रतिशत बढ़कर 11,745.00 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए थे। 
 
विशेषज्ञों के मुताबिक, लोकसभा चुनावों के लिए मतदान संपन्न होने के बाद जारी ज्यादातर चुनावी सर्वेक्षणों (एक्जिट पोल) में मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को स्पष्ट बहुमत मिलने के अनुमानों से निवेशकों की धारणा सकारात्मक रही। चुनाव के परिणाम बृहस्पतिवार (23 मई) को आने हैं।
 
कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश से भी बाजार को बल मिला। शेयर बाजार के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,185.44 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 1,090.32 करोड़ रुपए के शेयरों के शुद्ध बिकवाल रहे। 
 
महा चुनाव का महा कवरेज, पल पल की जानकारी वेबदुनिया पर 23 मई की सुबह 6 बजे से, हम बताएंगे सभी लोकसभा सीटों का रीयल टाइम अपडेट। साथ ही प्रमुख उम्मीदवारों की ताजा स्थिति, राज्यों से लेकर राजनीतिक पार्टियों के प्रदर्शन की जानकारी।
ये भी पढ़ें
एक्जिट पोल के नतीजों से दिग्विजय परेशान, EVM जांचने पहुंचे जेल