गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 मई 2019 (16:53 IST)

लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी - Bombay Stock Exchange
मुंबई। अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले निवेशकों के लिवाल बनने से बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 140.41 अंक की तेजी में 39,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 39,110.21 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.80 अंक की बढ़त में 11,737.90 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स बढ़त के साथ 39,086.21 अंक पर खुला। बाजार में आज दिनभर उठापटक होती रही। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 39,249.08 अंक के दिवस के उच्चतम और 38,903.87 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.36 प्रतिशत की तेजी में 39,110.21 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से पांच कंपनियां लाल निशान में और 24 कंपनियां हरे निशान में रहीं जबकि इंफोसिस के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए।

निफ्टी भी छलांग लगाकर 11,727.95 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,784.80 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,682.80 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.25 प्रतिशत की तेजी में 11,737.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 16 कंपनियां गिरावट में और 34 तेजी में रहीं।

दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने पैसा लगाया, जबकि मझोली कंपनियों में बिकवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.16 प्रतिशत यानी 23.59 अंक की गिरावट में 14,671.83 अंक पर जबकि स्मॉलकैप 0.54 प्रतिशत यानी 76.71 अंक की तेजी में 14,369.26 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,707 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,359 में तेजी और 1,162 में गिरावट रही जबकि 186 कंपनियों के शेयरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

महा चुनाव का महा कवरेज, पल पल की जानकारी वेबदुनिया पर 23 मई की सुबह 6 बजे से, हम बताएंगे सभी लोकसभा सीटों का रीयल टाइम अपडेट। साथ ही प्रमुख उम्मीदवारों की ताजा स्थिति, राज्यों से लेकर राजनीतिक पार्टियों के प्रदर्शन की जानकारी।