मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock Market
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 मई 2019 (00:36 IST)

भाजपा की शानदार जीत के बाद निवेशकों की पूंजी 2.53 लाख करोड़ रुपए बढ़ी

Stock Market
नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की शानदार जीत के बाद शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में 623 अंक का जोरदार उछाल आया। इससे निवेशकों की पूंजी में 2.53 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।
 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 623.33 अंक या 1.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,434.72 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजारों में तेजी के बीच बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 2,53,830.19 करोड़ रुपए बढ़कर 1,52,71,407.47 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 26 लाभ में रहीं जबकि 4 के शेयर नीचे आए। बीएसई में 1,833 शेयर लाभ में रहे जबकि 699 में गिरावट आई। 148 के शेयर मूल्य में बदलाव नहीं हुआ।