शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock Market Investor Capital
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 मई 2019 (05:12 IST)

2014 में मोदी के सत्ता में आने के बाद से शेयर बाजार निवेशकों की पूंजी 75 लाख करोड़ रुपए बढ़ी

Stock Market Investor Capital। 2014 में मोदी के सत्ता में आने के बाद से शेयर बाजार निवेशकों की पूंजी 75 लाख करोड़ रुपए बढ़ी - Stock Market Investor Capital
नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के 2014 में सत्ता में आने के बाद देश के शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी 75.25 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। इस दौरान बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 61 प्रतिशत चढ़ा है।
 
शेयर बाजार के 16 मई 2014 से 23 मई 2019 तक के विश्लेषण से पता चलता है कि इस दौरान बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 60.89 प्रतिशत या 14,689.65 अंक चढ़ा है। गुरुवार सुबह कारोबार के दौरान सेंसेक्स 40,124.96 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक पहुंचा था।
 
16 मई 2014 से 23 मई 2019 के दौरान बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 75 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 150.25 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। गुरुवार को कारोबार बंद होने के समय बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,50,25,175.49 करोड़ रुपए रहा। 
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव में कई दिग्गज धराशायी, भाजपा के सितारे 'अर्श' पर तो कांग्रेस के 'फर्श' पर