द वॉल, जिम्मी और मिस्टर डिपेंडेबल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ (जन्म : 11 जनवरी 1973) एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कप्तान हैं। उन्हें क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है।
राहुल द्रविड़ का जन्म एक मराठी परिवार में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हुआ। बाद में उनका परिवार बैंगलोर शिफ्ट हो गया। द्रविड़ के पिता जैम्स और प्रिज्र्वस बनाने वाली कंपनी के लिए काम करते हैं। द्रविड़ की माता पुष्पा विश्वेस्वर्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग बैंगलोर में आर्किटेक्चर की प्रोफेसर हैं। द्रविड़ के एक छोटे भाई विजय हैं।
करियर
12 साल की उम्र से द्रविड़ ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। अंडर 15, अंडर 17 और अंडर 19 लेवल पर उन्होंने अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। क्रिकेट में दीवार कहे जाने वाले द्रविड़ को विस्डन क्रिकेटर्स के अल्मैनेक ने साल 2000 में सबसे अच्छे पांच क्रिकेटर में
शुमार किया। साल 2002 में द्रविड़ को आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द इयर और 2004 में टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर अवार्ड से सम्मानित किया।
2014 में द्रविड़ ने गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन बैंगलोर को एक सदस्य के रूप में ज्वाइंन किया। वह सलाहकारों के बोर्ड के सदस्य बने। गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन के साथ मिलकर वह भारत के भविष्य के ओलंपियंस और पैरालिंपियंस को राहुल द्रविड़ एथलिट मेंटोरशिप प्रोग्राम के रूप में ट्रेंड करते हैं। भारतीय बैडमिंटन प्लेयर प्रनॉय कुमार, पैरा-स्वीमर शरथ गायकवाड और गोल्फर चिक्कारंगप्पा एस कुछ ऐसे एथलीट हैं जिन्हें राहुल द्रविड़ ने ट्रेनिंग दी है।
2011 में द्रविड़ पहले ऐसे नॉन ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर बने जिसने केनबरा में ब्रेडमैन ओरेशन दिया। अक्टूबर 2012 तक, द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट के चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर बने। उनके पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिग और जैक कैलिस इस लिस्ट में जगह बना चुके थे। सचिन तेंदुलकर के अलावा, द्रविड़ अकेले ऐसे भारतीय बल्लेबाज है जिसने टेस्ट क्रिकेट और एकदिवसीय क्रिकेट में 10000 से अधिक रन बनाए हैं। द्रविड़ अकेले ऐसे क्रिकेटर हैं जिसने दस सभी टेस्ट खेलने वाली टीमों के विरूद्ध शतक जमाया है। 2012 तक द्रविड़ , एक नॉन विकेट कीपर खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी मैचों में जगह बनाने में कुछ परेशानी हुई।
रिटायरमेंट
2011 के अगस्त में, इंग्लैंड के खिलाफ अचानक एकदिवसीय सीरिज में शामिल होने के प्रस्ताव के बाद, द्रविड़ ने एक दिवसीय, ट्वंटी ट्वंटी से सन्यास की घोषणा कर दी। 2012 में द्रविड़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
अवार्ड
2012 में द्रविड़ आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के रूप में नजर आए। राहुल द्रविड़ को 1 नवंबर 2012 ग्लैन मैक्ग्राथ के साथ सिडनी में वार्षिक ब्रेडमैन अवार्ड फंक्शन में सम्मानित किया गया। द्रविड़ पद्मश्री और पद्मभूषण अवार्ड से सम्मानित किए जा चुके हैं।