• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता (भाषा) , सोमवार, 8 जून 2009 (20:57 IST)

भूटिया छह माह के लिए निलंबित

भूटिया छह माह के लिए निलंबित -
एक नाटकीय घटनाक्रम में मोहन बागान ने सोमवार को कप्तान बाईचुंग भूटिया को नियमों के उल्लंघन का हवाला देकर छह महीने तक क्लब के लिए खेलने से निलंबित कर दिया, जिससे वे किसी और क्लब से भी नहीं जुड़ सकते।

भूटिया ने 15 मई को क्लब की ओर से कारण बताओ नोटिस मिलने के बाद इससे नाता तोड़ने का ऐलान किया था।

उनके अनुरोध को खारिज करते हुए क्लब ने आज अपनी कार्यकारी समिति की बैठक में भारत के इस स्टार फुटबॉलर को छह महीने तक किसी और क्लब के लिए खेलने से भी रोक दिया।

कार्यकारी समिति के वरिष्ठ सदस्य सुब्रत मुखर्जी ने बताया कि सर्वसम्मति से लिए गए फैसले में कार्यकारी समिति ने भूटिया को छह महीने के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया। इस दौरान वह मोहन बागान के लिये नहीं खेल सकेंगे।

मुखर्जी ने कहा कि कप्तान होने के बावजूद भूटिया लंबे समय से क्लब के नियम-कायदे तोड़ रहे थे, जो अनुबंध का उल्लंघन है। उन्होंने अभ्यास ही नहीं अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाया।

उन्होंने कहा कि हमने फुटबॉल के हित में यह फैसला लेकर संदेश दिया है कि हमारे लिए वे भी दूसरों की तरह हैं। वे भारत के महान खिलाड़ी हो सकते हैं, लेकिन कोई संस्थान नहीं हैं। मोहन बागान बहुत पुराना क्लब है, और हमने यह फैसला लिया है।