Last Modified: पेरिस (भाषा) ,
मंगलवार, 9 जून 2009 (10:39 IST)
फेडरर रैंकिंग में नडाल के करीब पहुँचे
फ्रेंच ओपन विजेता रोजर फेडरर ने एटीपी रैंकिंग में अपने और नंबर वन खिलाड़ी रफेल नडाल के बीच अंकों का अंतर कम कर लिया। दूसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर फ्रेंच ओपन से पहले नडाल से 4490 अंक पीछे थे लेकिन अब यह अंतर घटकर 2070 रह गया है।
फेडरर रिकॉर्ड 237 सप्ताह तक नंबर वन रहे लेकिन अगस्त में नडाल ने उन्हें पछाड़ दिया। वहीं फ्रेंच ओपन उपविजेता रॉबिन सोडरलिंग 13 पायदान की छलाँग लगाकर कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 12वीं रैंकिंग पर पहुँच गए। उन्होंने चार बार के चैम्पियन नडाल को चौथे दौर में हराया था। सेमीफाइनल तक पहुँचे फर्नांडो गोंजालेस दो पायदान चढ़कर 10वें नंबर पर पहुँच गए।
महिला वर्ग में चैम्पियन स्वेतलाना कुजनेत्सोवा डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सातवें से पाँचवें नंबर पर पहुँच गई। उपविजेता दिनारा साफिना शीर्ष पर बनी हुई है।