• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Zordan, Ali bin hussain, Prince, advised, sap blatter
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 जुलाई 2015 (16:20 IST)

फुटबॉल सुधार कार्यक्रमों से दूर रहें ब्लैटर : जॉर्डन प्रिंस

फुटबॉल सुधार कार्यक्रमों से दूर रहें ब्लैटर : जॉर्डन प्रिंस - Zordan, Ali bin hussain, Prince, advised, sap blatter
ज्यूरिख। जॉर्डन के प्रिंस अली बिन अल हुसैन ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष सेप ब्लैटर को सलाह देते हुए कहा है कि वे फुटबॉल की वैश्विक संस्था के प्रबंधन सुधार कार्यक्रम से दूर रहें और इसका जिम्मा अपने उत्तराधिकारी पर छोड़ दें।
गत मई में हुए फीफा अध्यक्ष पद के चुनाव में ब्लैटर को हराने में नाकामयाब रहे अल हुसैन ने एक  बयान जारी कर कहा कि हमें एक पारदर्शी सिस्टम चाहिए और सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी तौर पर की जाएं  और यह सब ब्लैटर को नए अध्यक्ष पर छोड़ देना चाहिए।
 
मई चुनाव में मात्र 73 मत अपने पक्ष में होने के बाद जॉर्डन के प्रिंस ने अध्यक्ष पद चुनाव के पहले  राउंड के बाद ही अपना नाम वापस ले लिया था।
 
जॉर्डन के प्रिंस ने कहा कि फुटबॉल की इस वैश्विक संस्था में सुधारों की कड़ी आवश्यकता है और यह सब  नए अध्यक्ष को ही करना चाहिए, न कि पूर्व अध्यक्ष को। यही नए अध्यक्ष का काम होगा कि वह  आवश्यक प्रणाली को वैश्विक संस्था में बदलाव के लिए लागू करे जिसकी फीफा को बहुत जरूरत है।
 
फीफा में भ्रष्टाचार और रिश्वत लेने का मामला सामने आने के बाद ब्लैटर ने अपने पद से इस्तीफा दे  दिया था लेकिन उनका उत्तराधिकारी नहीं मिलने के कारण उन्हें फरवरी तक अध्यक्ष पद पर बने रहना  होगा।
 
फीफा के अध्यक्ष पद का चुनाव 26 फरवरी को हो सकता है और तब तक ब्लैटर इस पद पर बने रहेंगे।  हालांकि अभी तक उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि वे अगले चुनावों में उम्मीदवार होंगे या नहीं, लेकिन  कयास लगाए जा रहे हैं कि वे इस बार भी चुनावों में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए खड़े हो सकते  हैं। (वार्ता)