गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. cbi arrested arvind kejriwal
Last Updated : बुधवार, 26 जून 2024 (12:14 IST)

बड़ी खबर, CBI ने केजरीवाल को किया गिरफ्तार

बड़ी खबर, CBI ने केजरीवाल को किया गिरफ्तार - cbi arrested arvind kejriwal
Kejriwal arrested : सीबीआई ने बुधवार को आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया।

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने ईडी मामले में निचली अदालत के जमानत के आदेश पर दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा अंतरिम रोक लगाए जाने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर अपनी याचिका वापस ली। उन्होंने कहा शीर्ष अदालत में कहा कि वह ईडी मामले में निचली अदालत के जमानत के आदेश पर रोक लगाने के उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ ठोस अपील दायर करना चाहते हैं।

सिंघवी ने पीठ को बताया कि हर दिन नए घटनाक्रम हो रहे हैं और अब केजरीवाल को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार कर लिया है।
 
इस बीच आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि जैसे BJP ने पिछले 10 साल में काम किया था, दोबारा सत्ता में आने के बाद ठीक उसी तरह से काम करना शुरू कर दिया है। ये उन लोगों को दबाने के लिए ED-CBI का इस्तेमाल कर रहे हैं जो अब बीजेपी के सामने घुटने नहीं टेक रहे हैं।
 
पार्टी ने कहा कि बीजेपी कभी नहीं चाहती कि अरविंद केजरीवाल जी बाहर आएं और लोगों की सेवा करें और उनके लिए लड़ें। हमें न्यायपालिका पर भरोसा है, वह बाहर आएंगे और लोगों की सेवा करेंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
इंदौर की सफाई पर दाग, सांसद की संस्था पर 21 हजार रुपए का जुर्माना