• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Yu mumba
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 22 जुलाई 2015 (00:41 IST)

यू मुंबा की प्रो. कबड्‍डी में लगातार चौथी जीत

यू मुंबा की प्रो. कबड्‍डी में लगातार चौथी जीत - Yu mumba
मुंबई। शबीर बापू और रिषांक देवाडिगा की अगुआई में मेजबान यू मुंबा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां प्रो. कबड्डी लीग में पुणेरी पल्टन को 28-21 से हरा दिया।

यू मुंबा की यह चार दिन में लगातार चौथी जीत है और उसने घरेलू चरण का अंत शानदार प्रदर्शन के साथ किया। इस जीत के साथ यू मुंबा की टीम 20 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है।
 
कल तेलुगु टाइटंस के हाथों शिकस्त झेलने वाली पुणेरी पल्टन की यह दूसरी हार है। पिछले साल के उप विजेता यु मुंबा ने अपने पहले तीन मैचों में गत चैम्पियन जयपुर पिंक पैंथर्स, बेंगलुरु बुल्स और पटना पाइरेट्स को हराया था।
 
बापू ने मैच में आठ जबकि देवाडिगा ने सात अंक जुटाए। मध्यांतर के समय यू मुंबा की टीम 10-9 से आगे चल रही थी। (भाषा)