गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. WTT Team Championship, Indian men's and women's teams in pre quarterfinals
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (17:12 IST)

WTT Team Championship : भारतीय पुरुष और महिला टीम प्री क्वार्टरफाइनल में

पुरुष टीम अब मजबूत दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी जबकि महिला टीम का सामना बुधवार को चीनी ताइपे से होगा

WTT Team Championship : भारतीय पुरुष और महिला टीम प्री क्वार्टरफाइनल में - WTT Team Championship, Indian men's and women's teams in pre quarterfinals
WTT Team Championship : हरमीत देसाई (Harmeet Desai) के निर्णायक पांचवां मैच जीतने से भारतीय पुरुष टीम बुधवार को प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी जबकि महिला टीम ने 3-0 की आसान जीत से World Table Tennis Team Championships के अंतिम 16 चरण में प्रवेश किया।
 
पुरुष टीम को Kazakhstan को 3-2 से हराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन महिला टीम ने इटली को आसानी से 3-0 से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया।
 
पुरुष टीम अब मजबूत दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी जबकि महिला टीम का सामना बुधवार को चीनी ताइपे से होगा।
 
हरमीत पहले मैच में किरिल गेरासिमेंको (Kirill Gerassimenko) से 2-3 से हार गए जिसके बाद सीनियर साथी और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता शरत कमल ने अलान कुरमांगालियेव (Alan Kurmangaliyev) से दो गेम पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3-2 से हराकर भारत को बराबरी पर ला दिया।
 
जी साथियान ने फिर 3-1 की आसान जीत से भारत को 2-1 से आगे कर दिया।
 
शरत कमल (Sharath Kamal) हालांकि अपना दूसरा एकल मैच में किरिल से 1-3 से हार गये।
 
निर्णायक मैच में हरमीत ने संयम बनाए रखा और 3-1 की जीत से पुरुष टीम को प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचा दिया।
 
महिला वर्ग में श्रीजा अकुला (Sreeja Akula) ने निकोलेटा स्टेफानोवा को 3-0 से, मनिकिा बत्रा ने जियोर्जिया पिकोलीन को 3-0 से और अयहिका मुखर्जी (Ayhika Mukherjee) ने गाइया मोनाफार्डिनी को 3-1 से हरा दिया जिससे टीम ने अंतिम 16 में प्रवेश किया।  (भाषा)


ये भी पढ़ें
नागल और रामनाथन पुणे ATP Challenger के प्री क्वार्टर फाइनल में