रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Wrestler Sushil Kumar, World Wrestling Championships
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 सितम्बर 2018 (10:34 IST)

विश्व चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे सुशील कुमार और दिव्या काकरान

विश्व चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे सुशील कुमार और दिव्या काकरान - Wrestler Sushil Kumar, World Wrestling Championships
नई दिल्ली। खराब फार्म में चल रहे दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने विश्व चैंपियनशिप में नहीं खेलने का फैसला किया है, जबकि एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता दिव्या काकरान भी टखने की चोट के कारण इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से हट गई हैं।


सुशील एशियाई खेलों में पहले दौर में हार गए थे और उनका विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने को लेकर संदेह बना हुआ था। जबकि एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता दिव्या काकरान भी टखने की चोट के कारण इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से हट गई हैं।

भारतीय कुश्ती महासंघ के सूत्रों ने कहा, सुशील और दिव्या दोनों ने कहा है कि विश्व चैंपियनशिप के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाए। जितेंद्र कुमार अब 74 किग्रा में भाग लेंगे। हमने चोटिल दिव्या के स्थान पर महिलाओं के 68 किग्रा में नवजोत कौर को उतारने का फैसला किया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के समाचार पत्र ने फिर छापा सेरेना का कार्टून