• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Wavrinka won 5 sets in 5 hours French Open
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 जून 2019 (16:30 IST)

फ्रेंच ओपन में 5 घंटों तक 5 सेटों के संघर्ष में जीते वावरिंका

फ्रेंच ओपन में 5 घंटों तक 5 सेटों के संघर्ष में जीते वावरिंका - Wavrinka won 5 sets in 5 hours French Open
पेरिस। स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने 5 सेटों के मैराथन संघर्ष में यूनान के स्टेफानोस सितसिपास को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 
 
स्विस मास्टर रोजर फेडरर के 12वीं बार रोलां गैरों क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के बाद उनके हमवतन वावरिंका ने भी पुरूष ड्रॉ का रोमांचक मुकाबला जीता और 7-6, 5-7, 6-4, 3-6, 8-6 से जीत अपने नाम कर 5 घंटे 9 मिनट बाद अंतिम 8 में जगह पक्की कर ली। 
 
वावरिंका ने बैकहैंड के साथ मुकाबला समाप्त किया जिसे अंपायर के बेस लाइन से अंदर बताने के फैसले के साथ उनकी जीत सुनिश्चित हुई। स्विस खिलाड़ी ने मैच के बाद कहा, इस मैच में हमने देखा कि केवल एक सेंटीमीटर भी विजेता बदल सकता है। मैं जितना इस जीत का हकदार था उतना ही सितसिपास भी थे। उनके लिए इस संघर्ष के बाद हारना आसान नहीं होगा। यह कड़ा मुकाबला था और मैं जीतकर खुश हूं। 
 
वावरिंका ने मैच में 16 एस और 62 विनर्स लगाए जबकि 55 बेजां भूलें भी कीं। छठी सीड यूनानी खिलाड़ी ने 61 विनर्स लगाए और 48 बेजां भूलें कीं। 20 साल के सितसिपास ने मैच के बाद कहा, मैंने इससे पहले जीवन में कभी इसका अनुभव नहीं किया है। लेकिन हारकर मैं बहुत निराश हूं। यह काफी समय बाद हुआ जब मैं किसी मैच के बाहर रोया। मैं इससे जितना हो सके सीखने का प्रयास करूंगा। 
 
महिला एकल में पेत्रा मारटिस ने करियर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने एस्तोनिया की अनुभवी काइया कानेपी को 3 सेटों में 5-7, 6-2, 6-4 से हराया। उनका अगला मुकाबला चेक गणराज्य की मार्केटा वोंडरूसोवा से होगा जिन्होंने अनास्तासिजा सेवासोवा को लगातार सेटों में 6-2, 6-0 ये हराया। 
 
सातवीं सीड अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस ने 19वीं सीड और पूर्व नंबर एक स्पेन की गरबाइन मुगुरूजा को एक घंटे 40 मिनट में लगातार सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। 
 
वहीं युगल में चीनी जोड़ियों के लिए जश्न मनाने का दिन रहा। झांग शुआई ने अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार जॉन पीयर्स के साथ मिश्रित युगल के दूसरे दौर में जीत दर्ज की जबकि डुआन यिंगयिंग और झेंग सेसाई की चीनी जोड़ी ने महिला युगल में एनेट कोंटाविट और डारिया कसात्किना को तीसरे दौर में 5-7, 7-5, 6-4 से हराया।
ये भी पढ़ें
भारतीय वायुसेना का विमान एन-32 लापता, 13 लोग थे सवार