गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Inter Club Table Tennis Tournament
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 मई 2019 (23:21 IST)

किशोर और रश्मि को इंटर क्लब टेबल टेनिस में एकल खिताब

Inter Club Table Tennis Tournament Indore। किशोर और रश्मि को इंटर क्लब टेबल टेनिस में एकल खिताब - Inter Club Table Tennis Tournament
इंदौर। अभय प्रशाल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्लब टेबल टेनिस स्पर्धा के एकल वर्ग में किशोर मोटवानी और रश्मि सोनी ने क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के खिताब जीत लिए।
 
पुरुष एकल 40 वर्ष से अधिक वर्ग में किशोर मोटवानी (आईटीसी) ने नितिन खाबिया (सयाजी) को 3-0, 40 वर्ष से कम आयु वर्ग में यश कुकरेजा (यशवंत क्लब) ने अक्षय जैन (एपीएससी) को 3-0 तथा महिला एकल वर्ग में रश्मि सोनी (सयाजी) ने संजय बंसल (एपीएससी) को 3-0 से हराकर खिताबी सफलता अर्जित की।
 
पुरस्कार वितरण समारोह इंदौर बीएसएनएल के वरिष्ठ महाप्रबंधक मंसाराम रावत के मुख्यातिथ्य और मप्र ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी की अध्यक्षता में हुआ।
 
इस अवसर पर मप्र टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य, सचिव शरद गोयल, रिंकू आचार्य व नीलेश वेद भी विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत प्रणेश वर्मा, मेहुल सिंगी, ललित भंडारी, संजय मेहता ने किया। संचालन किया आरसी मौर्य ने तथा आभार प्रशांत व्यास ने माना।
ये भी पढ़ें
खेल के मैदान की चमक आराधना स्थल से कम नहीं होती : डॉ. अशोक भार्गव