सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Jayesh Acharya appointed coach
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 मई 2019 (00:38 IST)

जयेश आचार्य भारतीय टेबल टेनिस टीम के प्रशिक्षक नियुक्त

Jayesh Acharya
इंदौर। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य को भारतीय टेबल टेनिस टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। जयेश की कोचिंग में भारतीय टीम 24 से 27 मई तक द्रोंगडु (चीन) में आयोजित होने जा रही अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। इस प्रतियोगिता में चीन समेत विश्व के कई देशों के प्रमुख खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
 
उक्त जानकारी देते हुए टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट ओम सोनी ने बताया कि भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व जुबिन कुमार, सौरभ साहा तथा अनिर्बन घोष करेंगे। ज्ञातव्य है कि जयेश इसके पूर्व भी भारतीय टीम के प्रबंधक/प्रशिक्षक का दायित्व निभा चुके हैं।
 
जयेश के भारतीय टीम का प्रशिक्षक नियुक्त होने पर मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष अभय छजलानी, नरेन्द्र कौशिक, आलोक खरे, प्रमोद गंगराड़े, शरद गोयल, गौरव पटेल, नीलेश वेद व रिंकू आचार्य ने शुभकामनाएं दी हैं। 
ये भी पढ़ें
धुरंधर धोनी ने बताया अपना रिटायरमेंट प्लान, वीडियो हुआ वायरल