शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. National Inter School Table Tennis Tournament
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 नवंबर 2018 (20:17 IST)

नेशनल स्कूल्स टेटे में म.प्र. की सिका स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल मुख्य दौर में

नेशनल स्कूल्स टेटे में म.प्र. की सिका स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल मुख्य दौर में - National Inter School Table Tennis Tournament
इंदौर। इलेवन स्पोर्ट्‍स एवं मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित इलेवन स्पोर्ट्‍स राष्ट्रीय अंतर विद्यालयीन टेबल टेनिस स्पर्धा उत्साहपूर्ण माहौल में आरंभ हुई। म.प्र. की सिका स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल मुख्य दौर में प्रवेश कर लिया है।
 
 
अभय प्रशाल में आयोजित स्पर्धा में सब जूनियर व जूनियर बालक एवं बालिका टीम वर्ग के आरंभिक दौर के मुकाबलों में सब जूनियर बालक वर्ग में सिका स्कूल-54 इंदौर (म.प्र.) एवं सब जूनियर बालिका वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदौर (म.प्र.) की टीमों ने मुख्य दौर में खेलने की पात्रता हासिल की। 
 
सब जूनियर बालिका वर्ग के टीम मुकाबलों के प्रारंभिक दौर में दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदौर (म.प्र.) ने स्टुवर्ड स्कूल (उड़िसा) को 3-1 से पराजीत कर मुख्य दौर में प्रवेश किया।

अन्य मुकाबलों में मारिया पब्लिक स्कूल (असम) ने डीपीएस (जम्मू कश्मीर) को 3-0 से, पूर्ण प्रगना स्कूल (कर्नाटक) ने सेंट जेवियर स्कूल (राजस्थान) को 3-1 से, प्रफुल्ल सेन स्कूल (प. बंगाल) ने हिन्दू पब्लिक स्कूल (तेलंगाना) को 3-0 से, टैक्नो इंडिया स्कूल (उ.बंगाल) स्कूल को 3-0 से पराजित किया।
 
सब जूनियर बालक वर्ग में सिका स्कूल-54 इंदौर (म.प्र.) नेमानव रचना स्कूल (हरियाणा) को 3-1 से परास्त कर मुख्य दौर में प्रवेश कर लिया। इसी वर्ग के अन्य मुकाबलों में शैलेंद्र सरकार विद्यालय (प. बंगाल) ने एन.टी.सी.ए. (झारखंड) को 3-0 से, फॉदर एंजल मल्टीपरपस स्कूल (महाराष्ट्र) को 3-0 से, समर वेल्ली स्कूल (उत्तराखंड) ने मानव रचना स्कूल (हरियाणा) को 3-2 से पराजीत किया। जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग के टीम मुकाबलो में आरंभिक दौर के मुकाबले खेले जा रहे है।
स्पर्धा का शुभारंभ बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक ए.के. महोपात्रा के मुख्य आतिथ्य में व मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष पद्मश्री अभय छजलानी की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन ओम सोनी, अर्जुन अवार्डी कमलेश मेहता, कास्को इंडिया लि. के डायरेक्टर भरत, पराग चितले, नरेन्द्र कौशिक, प्रमोद गंगराड़े विशेष रूप से उपस्थित थे।
 
प्रारंभ में शरद गोयल, गौरव पटेल, कल्पेश ठक्कर, संजय मिश्रा, गुरूदिप सिंह ने अतिथियो का स्वागत कर स्मृति चिन्ह प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन स्पर्धा निदेशक जयेश आचार्य ने किया।
ये भी पढ़ें
कुश्ती राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सभी की निगाहें होंगी विनेश और साक्षी पर