• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. World Table Tennis Day, Abhaya Prashal, Indore
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018 (21:50 IST)

अभय प्रशाल में मनाया गया 'विश्व टेबल टेनिस' दिवस

World Table Tennis Day
इंदौर। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा 6 अप्रैल को अभय प्रशाल में  'विश्व टेबल टेनिस' दिवस मनाया गया। 

 
इस अवसर पर कई बच्चों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की और उत्साह के साथ समारोह में भाग लिया। 
 
मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष पद्मश्री अभय छजलानी, चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, आलोक खरे, महासचिव जयेश आचार्य, कोषाध्यक्ष प्रमोद गंगराड़े, नीलेश वेद, भरत शर्मा, मिलिंद जोशी, पंकज कुकरेजा के साथ बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें
आईपीएल मैचों के गंतव्यों पर नेटवर्क क्षमता बढ़ाएगी एयरटेल