सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Indore building collapsed
Written By
Last Updated : रविवार, 1 अप्रैल 2018 (12:23 IST)

ढह गई इमारत, इंदौर के इतिहास का सबसे भयावह हादसा (फोटो)

ढह गई इमारत, इंदौर के इतिहास का सबसे भयावह हादसा (फोटो) - Indore building collapsed
इंदौर। भयावह हादसे में शनिवार रात यहां होटल-सह-लॉज ढहने से 2 महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई। ​जिला प्रशासन ने करीब 60 साल पुराना भवन ढहने की जानलेवा दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
 
छोटी ग्वालटोली पुलिस थाने के प्रभारी संजू कामले ने बताया ​कि घनी वाणिज्यिक बसाहट वाले सरवटे बस स्टैंड इलाके में एमएस होटल शनिवार रात भरभराकर ढह गया।

मलबा हटाकर अब तक 12 लोगों को शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय पहुंचाया गया है। इनमें शामिल 2 महिलाओं समेत 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि 2 अन्य लोगों का इलाज जारी है।
 
जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक-संतप्त परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। हादसे में घायल लोगों का इलाज सरकारी खर्च पर किया जाएगा।
 
 
चश्मदीदों का दावा है कि शनिवार रात एक कार के होटल के पिलर से टकराने के बाद इसकी इमारत जोरदार आवाज के साथ देखते ही देखते गिर गई और इसमें मौजूद लोग मलबे में दब गए। आईएमसी आयुक्त ने कहा कि हादसे के कारण के तौर पर कार की टक्कर वाले पहलू को फिलहाल खारिज नहीं किया जा सकता। इस सिलसिले
में विस्तृत जांच की जा रही है।
 
उन्होंने यह भी बताया कि होटल की इमारत ढहने से इससे सटे 2 भवनों को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा है। सावधानी के तौर पर दोनों भवनों को खाली करा लिया गया है।  जिलाधिकारी (डीएम) निशांत वरवड़े ने बताया कि हादसे की मजिस्ट्रियल जांच का जिम्मा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) स्तर के एक ​अधिकारी को सौंपा गया है।
 
भयावह हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर  वायरल हो गया है। चंद सेकंडों के धुंधले वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में होटल की इमारत किस तरह भरभराकर ढहती है और इसके ठीक सामने की व्यस्त सड़क पर कुछ दोपहिया और चार पहिया वाहन सवार मलबे की चपेट में आ जाते हैं। इसके बाद मौके पर धूल और मलबे के भारी गुबार को देखा जा सकता है।
 
 
ये भी पढ़ें
इंदौर में इमारत ढही, सीएम ने की मुआवजे की घोषणा