सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. State level table tennis, Indore, Abhay Prashal, XI Sports Mumbai
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 अगस्त 2018 (22:42 IST)

अंतरविद्यालयीन राज्य टेबल टेनिस चैम्पियनशिप शुरू

अंतरविद्यालयीन राज्य टेबल टेनिस चैम्पियनशिप शुरू - State level table tennis, Indore, Abhay Prashal, XI Sports Mumbai
इंदौर। इलेवन स्पोर्ट्‌स मुम्बई व म.प्र. टेबल टेनिस संगठन द्वारा भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वाधान में अंतरविद्यालयीन राज्य टेबल टेनिस की टीम चैम्पियनशिप के रोमांचक मुकाबले अभय प्रशाल में खेले जा रहे हैं। इस चैम्पियनशिप का शुभारंभ डेली कॉलेज के प्राचार्य नीरज बिडोतिया के मुख्य आतिथ्य में और म.प्र ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी की अध्यक्षता में किया।
 
 
टीम चैम्पियनशिप के प्रारंभिक मुकाबलों में सब जूनियर बालिका वर्ग में डीपीएस ने हमटी डमटी को 3-0 से, दी मिलेनियम ने एडवांस एकेडमी को 3-1 से, सेंट नोर्बेट ने विद्यासागर को 3-0 से, सब जूनियर बालक वर्ग में एमरल्ड हाईट्‌स ने डीपीएस को 3-0 से, किंग्स कॉलेज ने सत्य सांई को 3-0 से, सेंट पॉल ने सेंट जोसेफ को 3-0 से हराया।
जूनियर बालिका वर्ग में विद्या सागर ने सिका निपानिया को 3-0 से, सिक्का 78 ने सेंट अरनॉल्ड को 3-0, सेंट रेफियल्स ने एडवांस एकेडमी को 3-0 से तथा जूनियर बालक वर्ग में सिका 78 ने सराफा विद्या निकेतन को 3-2 से, सतपुडा एकेडमी ने सिका 54 को 3-0 से, विद्या सागर ने डेली कॉलेज को 3-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
 
इससे पूर्व स्पर्धा के शुभारंभ अवसर पर म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य, स्पर्धा पर्यवेक्षक गौरव पटेल, विशाल खराड़कर विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत आर.सी मौर्या, रंजन दास, प्रशांत व्यास, गगन चंद्रावत, नीलेश परदेसी, दिलीप कपूर ने किया। कार्यक्रम का संचालन नीलेशवेद किया और आभार संजय मिश्रा ने माना।
ये भी पढ़ें
एशियाड 2018 : पदक तालिका