इंदौर में स्कूल की इमारत गिरी, कोई हताहत नहीं
इंदौर। शहर के ओल्ड सीहोर रोड पर स्थित सेंट रेफियल्स स्कूल की इमारत का एक हिस्सा सोमवार सुबह करीब सात बजे अचानक गिर गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब यह हिस्सा गिरा तब वहां बच्चे मौजूद नहीं थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जाता है कि इमारत का जो हिस्सा गिरा है उसके मलबे में क्लासरूम की टेबल-कुर्सियां भी दबी हुईं दिखाई दे रही हैं।
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा था। घटना के बाद स्कूल में दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई।