गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Madhya pradesh Table Tennis Association
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (23:15 IST)

राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस में हर्ष, शाश्वती, रोशन जोशी, खुशी जैन को स्वर्णिम सफलता

राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस में हर्ष, शाश्वती, रोशन जोशी, खुशी जैन को  स्वर्णिम सफलता - Madhya pradesh Table Tennis Association
इंदौर। म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के तत्वाधान में अभय प्रशाल क्लब द्वारा अभय प्रशाल में आयोजित 'विशाल यादव स्मृति' द्वितीय म.प्र. राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा में एकल वर्ग के फाइनल मुकाबलों में पुरुष वर्ग में भोपाल के हर्ष सच्चनदानी ने ग्वालियर के सुजय चतुर्वेदी को 4-2 से, महिला वर्ग में इंदौर शाश्वती घोष इंदौर की खुशी जैन को 4-3 से, यूथ बालक वर्ग में रोशन जोशी ने साहिल वड़वेकर (दोनों इंदौर) को 3-1 से, यूथ बालिका वर्ग में खुशी जैन ने गायत्री चौधरी (दोनों इंदौर) को 3-1 से हराकर स्वर्णिम सफलता अर्जित की।
 
 
इसके पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में पुरुष वर्ग में सुजेय चतुर्वेदी (ग्वालियर) ने तनमय चौकसे (इंदौर) को 4-2 से, हर्ष सच्चनदानी (भोपाल) ने तुषार चौहान (भोपाल) को 4-1 से, महिला वर्ग में शाश्वती घोष ने आर्या ठाकुर (दोनों इंदौर) को 4-0 से, खुशी जैन (इंदौर) ने मीनुश्री शील (भोपाल) को 4-3 से, यूथ बालिका वर्ग में खुशी जैन (इंदौर) ने कृतिका नाहटा (शिवपुरी) को 3-1 से, गायत्री चौधरी (इंदौर) ने अरू वैष्णव (नरसिंहपुर) को 3-2 से, यूथ बालक वर्ग में साहिल वड़वेकर (इंदौर) ने जय बैराबी (जबलपुर) को 3--2 से तथा रोशन जोशी ने प्रथम बाथम (दोनों इंदौर) को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। 
स्पर्धा को पुरस्कार वितरण खेल प्रेमी विकास यादव के मुख्य आतिथ्य में व म.प्र. ओलिंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम सोनी की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर म.प्र .टे.टे. संगठन के अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य, पूर्व अंतरराष्ट्रीय टे.टे खिलाडी रिंकू आचार्य, गौरव पटेल, शरद गोयल, प्रमोद गंगराडे, नरेन्द्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
 
अतिथयों का स्वागत आर.सी. मोर्य. प्रशांत व्यास, संजय मिश्रा, प्रमोद जैन, एच.डी. जुमनानी, गुरदीप सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन व नीलेश वेद आभार अमित कोटिया ने किया।
ये भी पढ़ें
टी-20 विश्व कप में जीत के 'हीरो' तेज गेंदबाज ने लिया संन्‍यास, लिखी भावुक पोस्ट