शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Eleven Sports, Indore, Kamlesh Mehta, Abhaya Prashal
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 नवंबर 2018 (18:52 IST)

इलेवन स्पोर्ट्‍स इंटर स्कूल्स नेशनल टेबल टेनिस स्पर्धा 29 नवंबर से इन्दौर में

इलेवन स्पोर्ट्‍स इंटर स्कूल्स नेशनल टेबल टेनिस स्पर्धा 29 नवंबर से इन्दौर में - Eleven Sports, Indore, Kamlesh Mehta, Abhaya Prashal
इन्दौर। इलेवन स्पोर्ट्‍स मुम्बई तथा म.प्र. टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित चतुर्थ अन्तर विद्यालयीन राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा 29 नवंबर से अभय प्रशाल में आयोजित की जाएगी। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इण्डिया के तत्वाधान में खेली जाने वाली इस स्पर्धा में 22 राज्यों के 300 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे। स्पर्धा में 3 लाख 52 हजार की इनामी राशि वितरित की जाएगी।
 
 
प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए टेबल टेनिस के आठ बार के राष्ट्रीय विजेता अर्जुन अवॉर्डी कमलेश मेहता तथा म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी ने बताया कि स्पर्धा में चार वर्गो (कक्षा 7वीं तक पढ़ने वाले सब जूनियर बालक तथा बालिका एवं कक्षा 8वीं से 10वीं तक पढ़ने वाले जूनियर बालक तथा बालिका) के टीम मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। 
 
देश में इसी वर्ष से इलेवन स्पोर्टस के सौजन्य से आयोजित की जाने वाली इस स्पर्धा में राष्ट्रीय वरीयता क्रम के 26 खिलाड़ी भाग लेंगे। चारों वर्गों की विजेता टीमों को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा 'राष्ट्रीय स्कूल चैम्पियन' घोषित किया जाएगा। सब जूनियर, जूनियर, सीनियर बालक तथा बालिका के एकल मुकाबले भी आयोजित किए जाएंगे।
कमलेश मेहता ने बताया कि इलेवन स्पोर्ट्‌स आगामी वर्ष से स्पर्धा को और भी व्यापक पैमाने पर आयोजित करेगा ताकि देश के विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों में टेबल टेनिस के प्रति और भी ज्यादा रूचि जागृत हो तथा इस स्पर्धा के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का उचित अवसर मिले। हमारी कोशिश यही होगी कि आगामी 10 वर्षों में देश विद्यालयीन खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला खेल टेबल टेनिस हो।
 
ओम सोनी ने बताया कि फेडरेशन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लक्ष्य इस स्पर्धा के माध्यम से आगामी 10 वर्षों में देश के 5000 विद्यालयों को टेबल टेनिस से जोड़ना है। इन्दौर के अभय प्रशाल में इसी वर्ष खेली गई अन्तरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, पेरा राष्ट्रीय चयन स्पर्धा तथा राज्य स्तर पर खेली गई स्पर्धाओं के शानदार ढंग से आयोजित किए जाने को ध्यान में रखते हुए फेडरेशन ने इस अन्तर विद्यालयीन राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा की मेजबानी का दायित्व 2015 के बाद दोबारा म.प्र. टेबल टेनिस संगठन को सौपा है।
मेहता तथा सोनी ने बताया कि स्पर्धा हेतु विश्व की प्रमुख खेल सामग्री निर्माता कंपनी 'स्टिगा' (STIGA) ने टेबल टेनिस की टेबलें, गेंद, फ्लोरिंग, अंपायर की टेबल तथा स्कोर बोर्ड प्रदान किए है। देश के सुप्रसिद्ध 'बजाज ग्रुप' के निदेशक एवं अर्जुन अवॉर्डी नीरज बजाज ने भी स्पर्धा में सहयोग प्रदान किया है। 
 
स्पर्धा के सभी ग्रुप की विजेता टीमों को शानदार ट्रॉफी एवं नकद राशि प्रदान की जाएगी। विजेता, उपविजेता तथा सेमीफायनल खेलने वाली टीमों के सभी खिलाड़ी तथा प्रशिक्षकों को मेरिट प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। स्पर्धा के सफल संचालन हेतु फेडरेशन ने म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य को स्पर्धा निदेशक मनोनीत किया है। 
 
म.प्र. के आर. सी. मोर्य स्पर्धा के मुख्य निर्णायक होगें। स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ 29 नवंबर को 12.30 बजे होगा, जबकि समापन एवं पुरस्कार वितरण 2 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
कमलेश मेहता ने मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन को देश का सर्वश्रेष्ठ संगठन बताया