शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Madhya Pradesh Table Tennis Team
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 जनवरी 2019 (21:18 IST)

हेमन्त और अनुषा को मध्यप्रदेश टेबल टेनिस टीम का नेतृत्व

हेमन्त और अनुषा को मध्यप्रदेश टेबल टेनिस टीम का नेतृत्व - Madhya Pradesh Table Tennis Team
इन्दौर। कटक में 4 से 9 जनवरी 2019 तक खेली जाने वाली 80वीं सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली म.प्र. की टीमों की घोषणा  कर दी गई है। म.प्र. का 12 सदस्यीय दल स्पर्धा में भाग लेगा। पुरुष टीम का नेतृत्व हेमन्त रमन और महिला टीम का नेतृत्व अनुषा कुटुम्बले करेंगी।
 
 
म.प्र टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य ने बताया कि संगठन के चेयरमैन ओन सोनी की अध्यक्षता में नरेन्द्र कौशिक, रिंकू आचार्य, शरद गोयल, प्रमोद गंगराड़े एवं नीलेश वेद की समिति ने तीन राज्य रैंकिंग स्पर्धाओं तथा राज्य स्पर्धा में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने वाली टीमों का चयन किया। 
 
म.प्र. टीम 1 जनवरी को कटक के लिए रवाना हो गई। म.प्र. खेल एवं युवक कल्याण विभाग, स्टेग इंटरनेशनल के द्वारा प्रायोजित कीट खिलाड़ियों को प्रदान की गई। पुरुष टीम का नेतृत्व राज्य विजेता हेमन्त रमन तथा अनुषा कुटुम्बले को महिला टीम की कमान सौंपी गई। रिंकू आचार्य तथा प्रमोद सोनी द्वारा टीमों को गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
मध्यप्रदेश की सीनियर टीमें इस प्रकार है : सीनियर पुरुष : हेमन्त रमन (कप्तान), हर्ष सच्दिानंदानी, सुजय चतुर्वेदी, सौम्यजीत घोष, प्रयाग शर्मा। सीनियर महिला : अनुषा कुटुम्बले (कप्तान), हिमानी चतुर्वेदी, अरू वैष्णव, मनीषा सील, शास्वती घोष।
 
रोहन जोशी, इमरान कुरैशी, तुषार चौहान, सत्यजीत घोष, साहिल वडवेकर, निदा पाशी गौरी तथा मिनूश्री सील भी व्यक्तिगत मुकाबलों में म.प्र. का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रशिक्षक : अजय राजपूत एवं सुयश चतुर्वेदी। 
ये भी पढ़ें
आचरेकर के एक करारे थप्पड़ ने क्रिकेट के भगवान सचिन की जिंदगी बदल दी