गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Simona Halep
Written By
Last Updated : रविवार, 2 जून 2019 (09:57 IST)

सिमोना हालेप और एलेक्सांद्र ज्वेरेव और सितसिपास दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में

Simona Halep। सिमोना हालेप और एलेक्सांद्र ज्वेरेव और सितसिपास दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में - Simona Halep
पेरिस। गत चैंपियन और तीसरी वरीयता प्राप्त रोमानिया की सिमोना हालेप पुरुषों में 5वीं सीड जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्वेरेव और 6ठी सीड यूनान के स्टेफानोस सितसिपास ने शनिवार को अपने अपने मुकाबले जीतकर वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
 
हालेप ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को लगातार सेटों में 6-2, 6-1 से हरा दिया। हालेप ने यह मुकाबला मात्र 55 मिनट में समाप्त कर दिया। उन्होंने 8 बार विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी और मैच में 9 विनर्स लगाए। हालांकि उन्होंने 3 बार अपनी सर्विस भी गंवाई। सुरेंको ने मैच में 32 बेजां भूलें और 5 डबल फॉल्ट किए, जो उनकी हार का सबसे बड़ा कारण रहा।
 
5वीं सीड ज्वेरेव ने 3 घंटे 3 मिनट तक चले 5 सेटों के जबरदस्त मुकाबले में सर्बिया के दुसान लाजोविच को 6-4, 6-2, 4-6, 1-6, 6-2 से हराया जबकि सितसिपास ने सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविच को 3 घंटे 34 मिनट में 7-5, 6-3, 6-7, 7-6 से हराया।
 
9वीं सीड इटली के फाबियो फोगनिनी ने स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता अगुत को 3 घंटे 10 मिनट में 7-6, 6-4, 4-6, 6-1 से पराजित कर अंतिम 16 में प्रवेश किया। 24वीं सीड स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने बुल्गारिया के ग्रेगोर दिमित्रोव को 3 घंटे 16 मिनट में 7-6, 7-6, 7-6 से लगातार सेटों में हराया। प्री क्वार्टर फाइनल में ज्वेरेव का मुकाबला फोगनिनी से और सितसिपास का मुकाबला वावरिंका से होगा।
 
महिलाओं में 7वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की स्लोएंस स्टीफंस ने स्लोवाकिया की पोलोना हर्सोग को 2 घंटे 32 मिनट के संघर्ष में 6-3, 5-7, 6-4 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
 
पुरुष वर्ग में 22वीं सीड फ्रांस के लुकास पोइली को 5 सेटों के संघर्ष में हार का सामना करना पड़ा। स्लोवाकिया के मार्टिन क्लीजेन ने 4 घंटे 7 मिनट तक चले मुकाबले में पोइली को 7-6, 2-6, 6-3, 3-6, 9-7 से पराजित किया और तीसरे दौर में जगह बना ली। (वार्ता)