बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Mortens defeated Halep cup
Written By
Last Updated : रविवार, 17 फ़रवरी 2019 (18:10 IST)

बेल्जियम की एलिस मर्टेन्स ने हालेप को हराकर कतर ओपन का खिताब जीता

Elise Mertens
दोहा। बेल्जियम की एलिस मर्टेन्स ने शनिवार को अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिमोना हालेप को हराकर कतर ओपन का खिताब जीता।
 
दुनिया की 21वें नंबर की खिलाड़ी मर्टेन्स ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3-6, 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की।
 
मर्टेन्स ने पीठ में दर्द के कारण मैच के बीच में 8 मिनट का मेडिकल टाइम आउट भी लिया। मैच में एक समय उन्होंने लगातार 18 अंक गंवाए लेकिन इसके बावजूद वे जीत दर्ज करने में सफल रहीं। 
ये भी पढ़ें
BCCI से पुलवामा शहीद परिवारों को 5 करोड़ रुपए की मदद देने की अपील