BCCI से पुलवामा शहीद परिवारों को 5 करोड़ रुपए की मदद देने की अपील
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने बीसीसीआई का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) को रविवार को पत्र लिखकर अपील की है कि पुलवामा शहीदों के परिवारों के लिए कम से कम 5 करोड़ रुपए की मदद को मंजूरी दी जाए।
खन्ना ने सीओए, बोर्ड पदाधिकारियों और राज्य इकाइयों को पत्र लिखकर कहा कि सीआरपीएफ जवानों पर हुए इस आत्मघाती हमले से हम सभी दु:खी हैं और हम इस दु:ख की घड़ी में भारत की जनता के साथ इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हम इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।
उन्होंने कहा कि मैं सीओए के प्रमुख विनोद राय से अपील करता हूं कि बीसीसीआई शहीद जवानों के परिवारों को कम से कम 5 करोड़ रुपए की मदद दे। कार्यवाहक अध्यक्ष खन्ना ने सीओए के अलावा राज्य संघों और आईपीएल फ्रेंचाइजियों से भी शहीदों के परिवारों को मदद देने की अपील की है। खन्ना ने कहा कि मैं सभी राज्य संघों और आईपीएल फ्रेंचाइजियों से भी शहीदों के परिवारों को मदद देने की अपील करता हूं।
उन्होंने साथ ही कहा कि 24 फरवरी से शुरू होने जा रही भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले मैच के दौरान भी शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा जाए।
खन्ना ने कहा कि शहीद सीआरपीएफ जवानों की याद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी को खेले जाने वाले पहले ट्वंटी-20 मैच और अगले महीने 23 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के उद्घाटन समारोह और समापन समारोह के दौरान भी 2 मिनट का मौन रखा जाए।