नोवाक जोकोविच आसान जीत के साथ कतर ओपन के अगले दौर में, थिएम हारे
दोहा। नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में दामिर जुमहुर को सिर्फ 55 मिनट में हराकर 2019 की पहली जीत दर्ज की। दूसरे वरीय ऑस्ट्रिया के डोमीनिक थिएम को हालांकि दुनिया के 55वें नंबर के खिलाड़ी फ्रांस के पियरे ह्यूज हर्बर्ट के खिलाफ 3-6, 5-7 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने दुनिया के 47वें नंबर के खिलाड़ी बोस्निया के जुमहुर को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से हराया। दूसरे वरीय ऑस्ट्रिया के डोमीनिक थिएम को हालांकि दुनिया के 55वें नंबर के खिलाड़ी फ्रांस के पियरे ह्यूज हर्बर्ट के खिलाफ 3-6, 5-7 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
एक अन्य मैच में अनुभवी स्टेन वावरिंका ने रूस के उभरते हुए खिलाड़ी तीसरे वरीय कारेन खाचानोव को 7-6 (9/7), 6-4 से हराया।