मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Serena Williams
Written By
Last Modified: रविवार, 2 जून 2019 (10:38 IST)

फ्रेंच ओपन में हार के साथ सेरेना विलियम्स का सपना फिर टूटा, भविष्य पर लगा प्रश्नचिन्ह

Serena Williams। फ्रेंच ओपन में हार के साथ सेरेना विलियम्स का सपना फिर टूटा, भविष्य पर लगा प्रश्नचिन्ह - Serena Williams
पेरिस। रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का सेरेना विलियम्स का सपना फिर टूट गया, जब फ्रेंच ओपन के तीसरे ही दौर में उन्हें अप्रत्याशित पराजय झेलनी पड़ी।
 
सेरेना को अमेरिका की ही सोफिया केनिन ने 6-2, 7-5 से मात दी। इसके साथ ही मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी के लिए अब उन्हें कुछ और इंतजार करना होगा। सेरेना सितंबर में 38 बरस की हो जाएंगी। उन्होंने 23वां ग्रैंडस्लैम जनवरी 2017 में जीता था, जब वे गर्भवती थीं।
 
इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद से 3 टूर्नामेंट में वे फिनिश नहीं कर सकीं। इंडियन वेल्स के तीसरे दौर में वे रिटायर हो गईं जबकि मियामी और रोम में चोट के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा। अब वे जुलाई में विम्बलडन में कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी की कोशिश करेंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ICC World Cup 2019 : ऑस्ट्रेलिया से मिली हार से सबक लेगा अफगानिस्तान