मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Serena Williams
Written By
Last Updated :मियामी , रविवार, 24 मार्च 2019 (13:09 IST)

घुटने की चोट के कारण सेरेना हटीं, नंबर एक खिलाड़ी ओसाका हारीं, फेडरर अगले दौर में

Serena Williams। घुटने की चोट के कारण सेरेना हटीं, नंबर एक खिलाड़ी ओसाका हारीं, फेडरर अगले दौर में - Serena Williams
मियामी। सेरेना विलियम्स ने घुटने की चोट के कारण मियामी ओपन एटीपी-डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया जबकि शीर्ष रैंकिंग पर काबिज नाओमी ओसाका तीसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं। वहीं पुरुषों में रोजर फेडरर को क्वालीफायर राडू एलबोट से कड़ी चुनौती मिली लेकिन वे तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे।
 
सेरेना का टूर्नामेंट से हटना उम्मीद के विपरीत था, क्योंकि उनके चोटिल होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा था। उन्होंने पहले दौर में रेबेका पीटरसन को 6-3, 1-6, 6-1 से शिकस्त दी थी। सेरेना ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में भी स्वास्थ्य संबंधित किसी मुद्दे का जिक्र नहीं किया था। इससे उनकी प्रतिद्वंद्वी 18वीं वरीयता प्राप्त कियांग वांग चौथे दौर में पहुंच गईं।
 
इसके 2 घंटे से कम समय में ही ओसाका तीसरे दौर के मुकाबले में ताईवान की सिए सु वेई से 4-6, 7-6, 6-3 से हारकर बाहर हो गईं। वहीं यहां 3 बार के चैंपियन फेडरर ने दूसरे दौर में राडू एलबोट को 4-6, 7-5, 6-3 से मात दी। पुरुष वर्ग में जो वरीय खिलाड़ी बाहर हुए, उनमें कारेना खाचानोव, डिएगो श्वार्टजमैन, गुईडो पेला, स्टैन वावरिंका और स्टीव जॉनसन हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हरभजन बोले, जब ज्यादा रन बनते हैं तो कोई शिकायत नहीं करता