• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. WADA suspends accreditation of NDTL
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 अगस्त 2019 (08:48 IST)

वाडा ने दिया बड़ा झटका, भारत की राष्ट्रीय डोप जांच प्रयोगशाला को किया निलंबित

वाडा ने दिया बड़ा झटका, भारत की राष्ट्रीय डोप जांच प्रयोगशाला को किया निलंबित - WADA suspends accreditation of NDTL
नई दिल्ली। देश में चल रहे डोपिंग रोधी अभियान के बीच विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने राष्ट्रीय डोप जांच प्रयोगशाला (NDTL) की मान्यता छह महीने के लिए निलंबित कर दी है।
 
टोक्यो ओलंपिक के आयोजन में एक वर्ष का भी समय नहीं बचा है। ऐसे में वाडा का यह कदम देश में डोपिंग के खिलाफ चल रहे अभियान के लिए एक बड़ा झटका है।
 
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) अब भी नमूने एकत्र कर सकती है लेकिन उसे एनडीटीएल के निलंबन की अवधि के दौरान नमूनों की जांच देश के बाहर ऐसी प्रयोगशाला से करानी होगी जो वाडा से मान्यता प्राप्त हो।
 
वाडा ने अपनी वेबसाइट पर जारी मीडिया विज्ञप्ति में बताया कि वाडा के निरीक्षण के दौरान एनडीटीएल को प्रयोगशालाओं के लिए तय अंतरराष्ट्रीय मानकों (आईएसएल) के अनुरूप नहीं पाया गया जिसके कारण उसे निलंबित किया गया।
ये भी पढ़ें
अजिंक्य रहाणे ने संभाला मोर्चा, 2 अर्धशतकीय साझेदारियां कर बचाई भारत की लाज