• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sanjivani Yadav
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 जुलाई 2019 (22:11 IST)

पहली बार डोपिंग मामले में फंसी संजीवनी 2 साल के लिए निलंबित

Sanjivani Yadav। पहली बार डोपिंग मामले में फंसी संजीवनी 2 साल के लिए निलंबित - Sanjivani Yadav
नई दिल्ली। भारत की लंबी दूरी की धाविका संजीवनी यादव को डोपिंगरोधी मामले का उल्लंघन करने के आरोप में अखिल भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एआईएफएफ) की एथलेटिक्स इंटिग्रिटी इकाई (एआईयू) ने 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया।
 
23 साल की इस खिलाड़ी ने 2019 एशियाई चैंपियनशिप के 10,000 मीटर दौड़ स्पर्धा में कांस्य पदक जीता और इसी टूर्नामेंट के 2017 सत्र में 5,000 मीटर में भी यह पदक हासिल किया था।
 
एआईयू ने गुरुवार को दिए फैसले में कहा कि इस एथलीट ने पहली पर डोपिंग से जुड़ा उल्लंघन किया है जिससे 29 जून 2018 के बाद से सभी स्पर्धाओं में उनके नतीजों को रद्द कर दिया गया।

उनकी निलंबन की अवधि 29 जून 2018 से लागू रहेगी। एआईयू ने कहा कि एथलीट ने डोपिंगरोधी नियमों का उल्लंघन करने की सजा को स्वीकार कर लिया है।
ये भी पढ़ें
ओकुहारा को हराकर पीवी सिंधू इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन के सेमीफाइनल में